प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार पर महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक, राजनीति गर्म हो गई है। सियासतदानों ने कैबिनेट विस्तार पर मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ जहां लालू यादव इस विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा, वहीं शिवसेना और केसी त्यागी ने कहा यह बीजेपी का आंतरिक फेरबदल है।
यह भी पढ़ें… नीतीश को मोदी ने दिखाया ठेंगा : लालू यादव
पी. चिदंबरम ने किया ट्वीट :
- कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, “कृषि संकट में है, स्वास्थ्य संकट में है, लेकिन मंत्री बने हुए हैं।”
- उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “इस उत्साह के माहौल में क्या किसी को सुध है कि कल गोरखपुर में 13 और बच्चों की मौत हो गई।”
- चिदंबरम ने साथ ही कहा, “श्री प्रभु उद्योग (विनिर्माण हिचकोले खा रहा है) और वाणिज्य (निर्यात ठहरा हुआ) मंत्रालय में आपका स्वागत है। शुभकामनाएं।”
यह भी पढ़ें… कैबिनेट फेरबदल पर बोले विपक्षी, नाकामयाबी छुपाने का है तरीका
लालू यादव ने दिया बयान :
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार पर आरजेडी मुखिया लालू यादव ने जमकर हमला किया है।
- लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा मोदी ने नीतीश कुमार को ठेंगा दिखा दिया।
- इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री की शपथ लिए बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे को दागी नेता बताया।
- कहा, राज्यमंत्री की शपथ लिए बिहार के आरा से बीजेपी सांसद आर के सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाना चाहिए था।
यह भी पढ़ें… मोदी के इस मंत्री की महामहिम ने की खिंचाई
शिवसेना ने दिया बयान :
- मंत्रिमंडल विस्तार पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बयान दिया है।
- संजय राउत ने कहा कि हो सकता है कि बहुमत का घमंड हो, लेकिन हम इसपर ध्यान नहीं दे रहे।
- बीजेपी का बहुमत है तो अपने हिसाब से सरकार चलाएंगे।
यह भी पढ़ें… देश को दूसरी बार मिलीं महिला रक्षामंत्री
केसी त्यागी ने दिया बयान :
- मंत्रिमंडल विस्तार पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बयान दिया है।
- कहा, यह बीजेपी का आंतरिक फेरबदल हुआ है, एनडीए का नहीं।
- इसलिए हमें इस मामले पर बयान नहीं देना चाहिए।
यह भी पढ़ें… अब प्रभु की जगह पीयूष चलाएंगे ‘रेल’