पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक पांच घंटे तक चली, जिसमें पीएम ने मंत्रियों से नए आइडिया के साथ आने को कहा। पीएम मोदी ने कुछ मंत्रालयों को उनके प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया है और कहा है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रोजेक्ट किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को बजट में किए गए वादों को भी याद रखने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में किए गए वादों पर ध्यान दिया जाए और उसे जल्द से जल्द लागू किये जाने के लिए काम किया जाए ताकि देश की जनता को इसका लाभ मिल सके।
पीएम मोदी की क्लास में अफसरों ने प्रजेंटेशन दी वहीं दूसरी तरफ कुछ मंत्रियों ने इस दौरान अपने सवाल भी रखे। खबरों के मुताबिक पीएम ने मंत्रियों से कहा कि वे चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों का भी ध्यान रखें और उसे पूरा करने की हर संभव कोशिश करें।
इस मीटिंग में कुछ मंत्रियों ने यह भी बताया की कुछ राज्य सरकारों के साथ तालमेल ना होने के कारण बजट में किए वादे पूरे करने में परेशानी आ रही है और जमीनी स्तर पर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीएम ने सुझाव दिया कि इन वादों को पूरा करने के लिए अन्य विकल्पों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
बता दें कि पीएम मोदी समय-समय पर मंत्रियों के काम-काज का विश्लेषण करते रहे हैं और योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं वावजूद इसके अपेक्षित सफलता ना मिल पाना पीएम के लिए सिर दर्द बना हुआ है।