नोटबंदी के मुद्दे पर बीएसपी बॉस मायावती ने केन्द्र की मोदी सरकार को निशाने पर ले लिया है। मायावती लगातार मोदी सरकार पर तीखे हमले कर रहीं है। मायावती के आक्रमख रूख ने संसद के शीतकालीन सत्र में कई अहम बिलों पर चर्चा करवाने में जुटी भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा के दौरान मायावती अपने तेवरों से बीजेपी नेताओं के माथे पर बल ला दिया।
- बीएसपी बॉस मायावती ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में अघोषित आर्थिक इमरजेंसी लगा दी है।
- मायावती ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 9 नवंबर से भारत बंद हो गया है।
- केन्द्र ने बिना तैयारी के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसकी वजह से गरीबों के सामने परेशानी खड़ी हो गयी है।
- पुराने नोटों पर बैन लगाए जाने के लोगों की जाने जा रही है।
- नए नोटों के अभाव में अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है।
- अस्पतालो में मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
- हालात इतने खराब है कि 100 रूपये की दवा के लिए लोगों से 500 रूपये लिए जा रहे हैं।
- छुट्टे पैसे ना होने की वजह से सभी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- किसानों, मजदूरों और गरीबों की समस्या पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
तैयारी की होती तो समस्या ना होतीः
- मायावती ने कहा कि यदि सरकार ने तैयारी की होती तो यह समस्या नहीं आती।
- उन्होंने कहा कि 10 महीने का समय तैयारी के पर्याप्त होता है।
- इस तरह से अचानक नोट बंद कर देने से देश में हाहाकार मचा हुआ है।
- इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि सरकार ने पूंजीपतियों के धन को ठिकाने लगया है।
- साथ ही बीजेपी नेताओं के कालेधन को भी ठिकाने लगाया गया है।