शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 98 शहरों के नामों की एक बुकलेट जारी करते हुए बताया कि जल्दी ही ‘स्मार्ट सिटी योजना’ की पहली क़िस्त रिलीज की जाएगी।
‘स्मार्ट सिटीज इन्वेस्टर्स मीट‘ में सम्बोधित करते वेंकैया नायडू ने बताया कि पहले राउंड में 13 शहरों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है और इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार इस योजना के लिए पहले राउंड की धनराशि रिलीज कर देगी।
सरकार की योजनाओं के संबंध में बात करते हुए नायडू ने कहा, ‘जीतने वाले सम्भावना तलाश कर लेते हैं और हारने वाले बहाने। पीएम मोदी को जीतना आता है और उन्हें यकीन है कि हम सब एक दिन भारत को एक संपन्न देश बनाने में कामयाब होंगे। हमारा मंत्र विकास, विकास और केवल विकास है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत तेज़ी से विकास कर रहा है और इस रफ़्तार को बनाए रखने के लिए हमें दुनिया के तमाम विकसित देशों के साथ संवाद बेहतर करने होंगे जिससे कि हमें अपना कार्यक्रम चलाने में आगे कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।