राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों के लिए आयोजित “दिवाली मंगल मिलन कार्यक्रम “की मेजबानी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों की तारीफ़ करते हुए कहा कि “स्वछता अभियान को आगे ले जाने में पत्रकारों का बहुत बड़ा हाथ है। “उन्हों ने कहा कि पत्रकारों ने देश को सकारात्मक सोच निर्माण करने में एक बड़ी भूमिका निभाई है ।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली मंगल मिलन कार्यक्रम में मीडिया जगत की सराहना की:
- पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय में “दिवाली मंगल मिलन कार्यक्रम ” की मेजबानी की।
- नरेंद्र मोदी ने कहा कि “देश कि सकारात्मक सोच निर्माण करने में मीडिया ने एक बड़ी भूमिका निभाई है ।”
- प्रधानमंत्री ने कहा”हमारे देश में स्वछता को इस रूप में स्थान कभी नही मिला।”
- “लेकिन समाज में स्वछता के प्रति जागरूकता बढ़ाना ,ये काम कम समय में बहुत बढ़ा है। “
- उन्होंने कहा कि “राज्यों के बीच भी स्पर्धा बढ़ चली है । तीन राज्य गंदगी से पूरी तरह मुक्त भी घोषित हुए हैं।”
- “स्वछता के इस अभियान को आगे ले जाने में पत्रकारों का बहुत बड़ा हाथ है।”
- इसके लिए प्रधानमंत्री ने “मीडिया जगत की सराहना की और धन्यवाद दिया।”
- मोदी ने कहा कि “भारत में कई विषयों को जनसामान्य का एजेंडा बनना चाहिए ।”
- जिससे और अच्छे परिणाम सामने आयें ।
- उन्होंने कहा कि “सामान्य जीवन में कुछ चर्चाओं में ठहराव आया है।”
- “इन चर्चाओं को आगे बढाने में मिडिया अगर कोई रोल करे तो अच्छा होगा ।”
- पीएम ने कहा कि “लोक सभा और विधान सभा के चुनाव सात साल पर हों ये चर्चा होने चाहिए।”
- उन्होंने कहा “अगर ये करने जैसा काम है तो भी इसकी चर्चा को बल मिले।”
- “न हो तो भी न करने पर बल दिया जाए पर इसकी कम से कम चर्चा तो हो। “
ये भी पढ़ें :बड़ा खुलासाः तो इसलिए राम किशन ग्रेवाल ने की थी आत्महत्या!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें