प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगलुरु में थे. प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रवासी दिवस के अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस एक ऐसा त्यौहार है जिसमे मेहमान भी आप हैं और मेज़बान भी आप हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को मिला योगदान बेहद बहुमूल्य है. भारत इस योगदान का सम्मान करता है.
विदेश में मौजूद तीस मिलियन भारतीय जनसंख्या हमारी मजबूती
- विदेशों में जो भारतीय मौजूद हैं वो जनसंख्या एक संख्या नहीं बल्कि मजबूती है.
- भारत में ही नहीं विदेशों में भी भारतीय परचम लहरा रहा है.
- भारतीय जनसंख्या का बाहर स्थित होकर भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार गर्व की बात है.
- सरकार के लिए और मेरे लिए भारत के बाहर मौजूद लोगों को प्राथमिकता देना हमारा कर्तव्य है.
- प्रवासी भारतीय दिवस को आयोजित कराना भारत के लिए गर्व की बात है.
- यहाँ मौजूद हमारे अंतर्राष्ट्रीय साथियों ने भारत के विकास में बहुत अहम योगदान दिया है.
- विकास में ब्रेन ड्रेन से ब्रेन गेन का फोर्मुला बहुत महत्वपूर्ण है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद करते हुए कहा कि हर योगदान भारत के लिए बहुत महत्व रखता है.
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रहा समर्थन देख कर बहुत गोरवान्वित महसूस कर रहा हूँ.
69 बिलियन का धन प्रवासी भारतीय द्वारा प्रेषित हुआ है
- ये आंकडा गवाह है की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रवासी भारतीय किस तरह का योगदान दे रहे हैं.
- भारतीय इकॉनमी में ये आंकड़ा मजबूती ला रहा है.
- प्रधानमन्त्री मोदी ने विदेशों में मौजूद भारतीय एम्बेसी को प्रवासी भारतीयों के प्रति सचेत रहने को कहा.
- प्रवासी भारतीयों को हो रही दिक्कतों का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें