स्वच्छ भारत अभियान मिशन के नारे अब विज्ञापन और होर्डिंग से निकलकर शादी से कार्ड तक जा पहुंचे हैं। दरअसल राजस्थान के झालवाड़ जिले में 29 अप्रैल को होने वाली एक शादी का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इस कार्ड पर श्लोक, शायरी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के नारे लिखे गए हैं।
कार्ड हुआ सोशल मीडिया पर वायरल :
- झालवाड़ जिले में 29 अप्रैल को होने वाली एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
- जिसमें श्लोक, शायरी के स्थान पर स्वच्छ भारत मिशन के नारे लिखे गए हैं।
- आपको बता दें कि एक दो नहीं बल्कि पांच-पांच नारे लिखे हैं।
- इतना ही नही, इस कार्ड में यह भी लिखा है कि बाल विवाह अभिशाप ही नही कानूनी अपराध भी है।
कार्ड के जरिए शौचालय बनाने के लिए कर रहे प्रेरित :
- आपको बता दें कि दूल्हे के चाचा रामनिलास मीना पंचायत प्रसार एवं स्वच्छता अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
- उन्होंने अपने भतीजे की 29 अप्रैल को होने जा रही शादी के लिए निमंत्रण कार्ड छपवाए हैं।
- कार्ड पर बाल-विवाह पर रोकथाम और पीएम के स्वछता अभियान का संदेश दे रहे नारे भी लिखवाए हैं।
- इन कार्डों के माध्यम से घर-घर मे शौचालय बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
- बता दें कि हाल ही में हाडोती संभाग की प्रथम ओडीएफ पंचायत समिति खानपुर के पहले पायदान पर आने में स्वच्छता प्रभारी मीना का विशेष योगदान रहा है।
- दूल्हे के चाचा को जिला एवं राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया गया है।
एक कार्ड में छप चुका है स्वच्छ भारत अभियान को लोगो :
- गौरतलब है कि इससे पहले बेंगलुरू से एक ऐसा ही एक शादी का कार्ड वायरल हो चुका है।
- मैसूर के रहने वाले आकाश जैन ने पीएम मोदी को अपनी बहन की शादी का कार्ड ट्वीट किया था।
- आकाश की बहन की शादी के कार्ड पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो बना हुआ था।
- पीएम ने इस कार्ड को देखने के बाद न सिर्फ सराहना की बल्कि रीट्वीट भी किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें