भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती पर पूरा देश उनको श्रद्धांजलि दे रहा है. इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को इलाहबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. इंदिरा गाँधी की भारत की ‘आयरन-लेडी’ भी माना जाता था. इंदिरा के प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान देश ने काफी तरक्की की थी. बता दें, इंदिरा को अँधेरे से बहुत डर लगता था. उन्होंने अपने परिवार के विरोध के बावज़ूद फ़िरोज़ खान से शादी की थी. देश के लिए समर्पित इंदिरा गाँधी की 100वीं जयंती पर देश के नेताओं ने कुछ इस प्रकार उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि-
- प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इंदिरा गाँधी को श्रद्धांजलि दी.
- उन्होंने लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.’
Tributes to former Prime Minster Smt. Indira Gandhi on her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2016
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी इस मौके पर उन्हें याद किया.
- राहुल गाँधी ने लिखा, ‘ इंदिरा जी की याद में, एक योद्धा, एक क्रांतिकारी, एक दोषसिद्ध, दयावान और त्यागी महिला, मेरी दादी माँ, मेरी दोस्त, मेरी मार्गदर्शक.’
Remembering Indiraji:a warrior,a revolutionary,a woman of conviction,compassion & sacrifice.My grandmother,my friend,my ever guiding light pic.twitter.com/IcpKGNsdd7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2016
- इस मौके पर दिल्ली में सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी.
- इसके अलावा, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट कर इंदिरा गाँधी को श्रद्धांजलि दी.
Remembrance! #IndiraGandhi on her 100th birth anniversary
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 19, 2016
- राजस्थान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इंदिरा गाँधी को श्रद्धांजलि दी.
Paying homage to former PM Smt #IndiraGandhi ji on her Jayanti.She would always live in our hearts n inspire us to do our utmost for Nation pic.twitter.com/aFFLgppt0i
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 19, 2016