बहुचर्चित राजदेव रंजन हत्याकांड और तेजाब कांड सहित कई अन्य आपराधिक मामलों में जेल में बंद बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पर आज सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला ले सकता है। शहाबुद्दीन इस समय बिहारी के सिवान जेल में बंद है। जहां से उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने के लिए पीड़ित पक्ष की तरफ से याचिका दायर की गई थी। शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेजने की याचिका बिहार के व्यापारी चंदाबाबू और राजदेव रंजन की पत्नी की तरफ से दायर की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई:
- इस मामले में दायर याचिका पर तीन दिन तक दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के फैसला सुरक्षित रख लिया था और 6 दिसंबर को फैसला सुनाने की तारीख तय की थी।
- याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा था कि शहाबुद्दी को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने पर उन्हें कोई समस्या तो नहीं। इस पर राज्य सरकार ने उसे शिफ्ट करने पर सहमति दी थी।
- गौरतलब है कि सीवान के व्यवसायी चंदाबाबू के दो बेटो सतीश राज और गिरीश राज का 2004 में अपहरण कर तेजाब से नहला हत्या कर दी गई थी।
- इसी मामले में दिसंबर 2015 में सीवान सिविल कोर्ट ने शहाबुद्दीन को दोषी बताते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
- हालांकि मार्च 2016 में हाईकोर्ट ने शहाबुद्दीन को जमानत दे दी।
- सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन के हालिया हत्याकांड मामले में फिर शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी हुई।
- इस पर चंदाबाबू की तरफ से वकील प्रशांत भूषण ने शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की याचिका दायर की थी।
- वहीं राजन रंजन की पत्नी आशा रंजन ने भी शहाबुद्दीन के सीवन जेल में रहने से जान का भय और केस को प्रभावित करने के डर से उसे तिहाड़ शिफ्ट करने की मांग की।