मानसून सत्र शुरु होने से एक दिन पहले कांग्रेस ने कहा कि वह संसद में भारत चीन सीमा विवाद, कश्मीर में बिगड़ते हालात का मुद्दा उठाएगी। साथ कहा कि सरकार से गाय रक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा हिंसा के मुद्दों पर जवाब मांगेगी। कांग्रेस के इस बयान से मानसून सत्र के गरमाने के आसार नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें… मानसून सत्र के पहले दिन कामकाज नहीं होने की आसार, जाने कारण!
सर्वदलीय बैठक के बाद दिया बयान :
- राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस संबंध में जानकारी दी।
- आजाद ने संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी दी।
- कहा कि सिक्किम में चीन के साथ सीमा को लेकर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।
- कहा यह स्थिति चीन द्वारा पैदा की गई है।
- उन्होंने साथ ही सीमा विवाद के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें… 3 साल में NDA की सरकार में 172 आतंकी हमले हुए- गुलाम नबी आजाद!
मानसून सत्र में कांग्रेस उठाएगी कई मुद्दे :
- आजाद ने कहा भारत चीन विवाद देश की सुरक्षा का मामला है और हम इसे संसद में उठाएंगे।
- आजाद ने कहा सरकार ने बातचीत के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।
- गुलाम नबी ने कहा कि कश्मीर में राजनीतिक घुटन का माहौल है।
- उन्होंने कहा हम भीड़ द्वारा हिंसा, किसानों की आत्महत्या के मद्देनजर कृषि संकट के मुद्दे उठाएंगे।
- आजाद ने कहा कि कांग्रेस सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने के पक्ष में नहीं है।
- आगे कहा कि उन्होंने सरकार से आगे आकर मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति देने को कहा।
- बता दें तृणमूल कांग्रेस ने बैठक का बहिष्कार किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें… अनंतनाग हमले में मारे गए यात्रियों को कांग्रेस देगी श्रद्धांजलि!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Congress
#ghulam nabi azad
#Important issue
#India China controversy
#kashmir issue
#Leader of the Opposition
#Monsoon session
#monsoon session congress
#Parliamentary functioning
#अहम मुद्दा
#कश्मीर मुद्दा
#कांग्रेस
#गुलाम नबी आजाद
#गौरक्षा
#भारत चीन विवाद
#मानसून सत्र
#विपक्ष के नेता
#संसद का कामकाज