संसद के मानसून सत्र में आज लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने भीड़ की हिंसा मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की तरफ कांग्रेस सांसदों ने कागज फेंके। बढ़ते हंगामे को देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

यह भी पढ़ें… मानसून सत्र में विपक्ष के कारण पड़ा ‘अकाल’

प्रश्नकाल को स्थगित करने का मांग कर रहे थे कांग्रेस :

  • सदन में आज कांग्रेस के सांसद प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग कर रहे थे।
  • लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद हंगामा ना करें।
  • स्पीकर ने कहा कि किसी भी विषय पर चर्चा प्रश्नकाल के बाद हो सकती है।
  • विपक्षी सांसदों के बढ़ते हंगामे के देखते हुए स्पीकर ने कहा ये नियम आपके हमारे द्वारा बनाए गए है।
  • आगे उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से प्रश्नकाल में बाधा ना उत्पन्न करें।
  • मगर सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे है।
  • आपको बता दें कि आज सुबह कांग्रेस पार्टी ने भीड़ द्वारा हिंसा मुद्दे पर प्रश्नकाल स्थगित कर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था।

यह भी पढ़ें… केंद्र सरकार ने बुलाया मानसून सत्र, 18 प्रस्ताव सूचीबद्ध!

भीड़ पर अलग कानून बनाने की मांग कर रहा विपक्ष :

  • विपक्ष ने भीड़ के पीटकर हत्या किए जाने के मामले में अगल कानून बनाए जाने की मांग की थी।
  • लेकिन केंद्र सरकार ने विपक्ष की इस खारिज कर दिया।
  • सरकार ने विपक्ष को इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की सलाह दी है।
  • पिछले हफ्ते भी इस मुद्दे को लेकस संसद के दोनों सदन में भारी हंगामा हो चुका है।

यह भी पढ़ें… मानसून सत्र में पास हो महिला आरक्षण विधेयक: माकपा

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें