संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत हंगामे भरी रही। लोकसभा की कार्यवाही के शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
किसान आत्महत्या पर विपक्ष ने सरकार को घेरा-
- मानसून सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत हंगामे से भरी रही।
- लोकसभा में कार्यवाही की शुरू में ही विपक्ष ने जमकर बवाल किया।
- राज्यसभा में भी सरकार को किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने घेरने की कोशिश की।
- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि कई किसान संगठन आज भी जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे है।
- लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप है।
- सपा नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में सांसदों की सैलरी बढ़ाने की मांग की।
सरकार को छह मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष-
- संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
- विपक्ष ने सरकार को छह मुद्दों पर घरने की योजना बनाई है।
- संसद में भारत-चीन विवाद, किसान आत्महत्या, भीड़ द्वारा होने वाली हत्या, अमरनाथ यात्रा पर हुआ आतंकी हमले ओए सीबीआई और ईडी का प्रयोग विपक्ष के लिए करने जैसे मुद्दों पर बहस होगी।
- विपक्ष जीएसटी और नोटबंदी के प्रभावों पर भी चर्चा के लिए तैयार है।