उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में पूरे दमखम से जुटी भाजपा 12-13 जून हो इलाबाद में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कई अहम फैसले कर सकती है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, 18 से 20 जून के बीच मोदी मंत्रिमण्डल के बीच संभावित फेरबदल किया जाएगा। मोदी सरकार की कैबिनेट में होने वाले इन बदलावों में जहां उत्तर प्रदेश को तवज्जों दी जाएगी, वहीं बिहार जैसे राज्य जहां चुनाव हो चुके हैं और पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है।
यूं तो मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा इस साल की शुरूआत के साथ ही शुरू हुई थी, लेकिन पहले संसद का बजट सत्र और फिर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण यह बदलाव नहीं हो सकें।
इसके बाद अमित शाह के दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी मंत्रिमंडल और संगठन में फेरबदल की चर्चाएं गर्म हुई थीं।
सूत्रों के अनुसार, 12-13 जून को भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के बाद इस संबंध में पार्टी आलाकमान द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
मालूम हो कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 12 से 17 जून के बीच विदेश दौरों पर रहेंगें। जिसके बाद उनके लौटते ही मंत्रिमंडल में बदलाव किये जाएगें।
बताया जा रहा है मंत्रिमंडल में होने वाले इस बदलाव में उत्तर प्रदेश से मंत्रियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है क्योंकि अगले वर्ष यूपी में विधानसभा चुनाव होने जा रहें हैं।
यूपी के साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड को भी मोदी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिल सकता है, वहां भी अगले वर्ष चुनाव होने वाले हैं। अभी उत्तराखण्ड से कोई भी सदस्य मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं है।
खबर है कि अभी जो मंत्रालय खाली चल रहें हैं उन्हें इस फेरबदल में भरा जाएगा, और जिन मंत्रियों के पास अतिरिक्त प्रभार है उनका बोझ हल्का किया जाएगा।
इस फेरबदल में कुछ स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का पद दिया जा सकता है।