विदेश मंत्रालय के सूत्रों से खबर है की 250 से अधिक आतंकी कश्मीर घाटी में घुसपैठ कर चुके हैं .भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से पहले ही इन आतंकियों को घुसपैठ करने में बड़ी कामयाबी मिली है.
- भारत के लिए सबसे ज्यादा चिंताजनक विषय बना हुआ है .किसी बड़े हमले की आशंका जताई जा रही है .
- पाक रंजेर्स की पोशाक में आतंकी इन्टरनेशनल बॉर्डर पर देखें गए हैं .
पाकिस्तान से लश्कर आतंकी साजिद नोमी निर्देश दे रहा है
- नोमी 26-11 हमले का मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सैद का सबसे नजदीकी है.
- मौजूदा हाल में लश्कर कमांडर अबू दुजाना आतंकियों के ग्रुप का नेता बना हुआ है .
- सूत्रों के अनुसार कश्मीर पर हमला करने के लिए तीन दस्ते तैयार किए गए हैं.
- एक दस्ते को फातिमा नाम की महिला लश्कर कमांडर का नेत्रित्व मिल रहा जो वहां की सबसे खुन्कार आतंकी मानी जाती है .
- दुसरे दस्ते को उसामा जहाँगीर चला रहा है .तीसरा दस्ता आतंकी हम्माद चला रहा है .
तीनों दस्तों पर हाफ़िज़ सईद का अहम् हाथ है जो सब दिशा निर्देश दे रहा
- इन आतंकियों की intersept पर ख़ुफ़िया एजेंसीज कड़ी नज़र रख रही है.
- एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक़ आतंकवादी दस्ता ‘करवाई ‘ कोड का प्रयोग कर रहा है .
- जिसका मतलब बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है
भारत की सीमा पर कड़ी सुरक्षा होने के कारण आतंकियों को भारत के सुरक्षा बलों के हथियार छीनने के निर्देश दिए जा रहें हैं .
- भारत पाक सीमा से घुसपैठ करने के बजाये अब विदेशी बॉर्डर के ज़रिये घुसपैठ की जा रही है .
- कुछ बोर्ड़ेरों पर आतंकियों को लौन्चिंग पैड पर घूमते हुए देखा गया है .
- BSF के सुरक्षा बलों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए जा चुके है .
- सीमा पर बड़ा संवेदनशील माहौल बना हुआ है आतंकियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है .
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें