उच्चतम न्यायालय को जानकारी देते हुए केंद्र सरकार ने बताया कि तीन साल में 72 हजार करोड़ से अधिक काला धन मिला है।
केंद्र ने दी कोर्ट को जानकारी-
- केंद्र सरकार ने बताया कि आयकर विभाग के छापे, जांचे और दूसरी अन्य कार्रवाई से लगभग 71,941 करोड़ रुपये काले धन का खुलासा हुआ है।
- सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार ने जानकारी दी।
- केंद्र ने बताया कि पिछले तीन सालों में करीब 71,941 करोड़ की अघोषित आय का पता चला है।
- वित्त मंत्रालय ने कोर्ट को दिए हलफनामे में कहा कि नोटबंदी के वक्त पिछले वर्ष 9 नवंबर से 10 जनवरी तक 5,400 करोड़ रुपये से अधिक ब्लैक मनी बरामद हुई।
- साथ ही इस अवधि में करीब 303.367 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।
तीन सालों की दी जानकारी-
- सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को 1 अप्रैल 2014 से 28 फरवरी 2017 तक के तीन सालों की जानकारी दी।
इसमें नोटबंदी की अवधि भी शामिल है। - शपथ पत्र में कहा गया कि तीन सालों में 2,027 से ज्यादा समूहों में आईटी विभाग द्वारा छापेमारी की गई।
- इससे 36,051 करोड़ रुपये से ज्यादा काले धन का पता चला है।
- यह 2,890 करोड़ की अघोषित संपत्ति से अलग है।
- इसी प्रकार से 1 अप्रैल 2014 से 28 फरवरी 2017 के बीच आयकर विभाग ने 15,000 से ज्यादा सर्वेक्षण किए गए।
- इसमें 33,000 करोड़ रुपये से अधिक की ब्लैक मनी का पता चला।
यह भी पढ़ें: काला धन सफ़ेद करने के टोटके हुए लीक, लोगों में मची मारामारी!
यह भी पढ़ें: ‘कालाधन बना पार्टीधन’ सभी पार्टियां अपना खाता करें सार्वजनिक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें