आज सुबह लगभग छह बजे कुर्ला अम्बरनाथ की पांच बोगियां पटरी से उतर गयीं.घटना कल्याण और विट्ठलवाड़ी के बीच हुई है.फिलहाल किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना अब तक नहीं है.
ट्रेनों की आवाजाही कल्याण से कजरात तक बंद
- बोगियों के उतरने से कल्याण से कजरात स्टेशन तक ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है.
- मरम्मत का काम जारी है.खबर है की कुछ ट्रेनों को इस दुर्घटना की वजह से कैंसिल कर दिया गया है.
- ट्रेन CST-पुणे डेक्कन क्वीन CST- पुणे इंटरसिटी को कैंसिल कर दिया गया है.
- केवल आज के लिए ये बदलाव किये गए हैं.
सेंट्रल रेलवे ने आज ज्यादा बसें चलाने की मांग की
- लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज कल्याण से अम्बरनाथ तक ज्यादा बसें चलेंगी.
- सेंट्रल रेलवे ने म्युनिसिपल कारपोरेशन से किया आग्रह.
- मरम्मत का काम पूरा होते ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
- फिलहाल रेलवे में बढ़ते ट्रेन हादसे चिंता का कारण हैं.
- कल ही कानपूर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें