माँ…..एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर कानों को सुकून, दिमाग को शांति मिलती है. माँ….भगवान की ऐसी कृति जो आपके सभी सुख-दुख की साथी बन जाती है. माँ….एक ऐसी आत्मा जिसे भगवान का दर्जा दिया जाता है. किसी ने ठीक ही कहा है माँ बनाना आसान नहीं है. परंतु क्या हम माँ को उसका दिया हुआ प्यार कभी लौटा सकते हैं? शायद इस बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा क्योकि यह इंसान की फितरत होती है, वह केवल लेना जानता है देना नहीं. पर आप अपनी माँ को सच में प्यार करते हैं तो हर दिन उसे आपको जन्म देने के लिए शुक्रिया कहिये.

काबुलीवाला और uttarpradesh.org की विशेष पेशकश :

  • काबुलीवाला काफ्ट्स कंपनी, फोर फ्रंट और हमारे uttarpradesh.org पोर्टल द्वारा एक विशेष वीडियो प्रस्तुत किया गया है.
  • इस विदों में यह समझाया गया है कि माँ को शुक्रिया कहने के लिए कोई एक दिन नहीं है.
  • माँ को आपको जन्म देने के लिए हर दिन शुक्रिया कहना चाहिए क्योकि वह इतना दर्द सहकर आपको जन्म देती है.
  • माँ बनना आसान नहीं होता यह बात एकदम सच है क्योकि जब वह आपको जन्म देती है तो यह उसके लिए भी दूसरा जमन होता है.
  • आपकी माँ आपके जन्म के साथ ही आपकी साथी या यूं कहे कि आपकी पहली दोस्त बनती है.
  • और यह दोस्त जीवन भर आपके सभी सुख-दुख में आपके साथ बिना किसी गलत भावना के खड़ी होती है.
  • माँ ईश्वर की एक ऐसी दें है जिसके जैसी कृति आप कभी चाहकर भी दोबारा नहीं बना सकते हो.
  • माँ के एहसानों के लिए जितना कहा जाए उतना कम है क्योकि जो माँ कर सकती है वह कोई भी नही कर सकता.
  • इसलिए अपने जन्म दिन के साथ ही जीवन भर माँ को ख़ास महसूस कराओ क्योकि माँ की दुआ जब लगती है तो सभी बालाओं को काट देती है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें