मध्यप्रदेश के बेहरीकुंड गाँव से एक दर्दनाक खबर आ रही है जिसमे एक पांच साल का नन्हा बच्चा सत्यम मौत से लड़ते-लड़ते आखिरकार हार गया है. बता दें कि सत्यम अपने घर से खेलने के लिए बहार निकला था. जिसके बाद वह पास में खुदे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा. जिसके बाद उसको बचाने का प्रयास किया गया.
100 फुट गहरा था बोरवेल :
- मद्श्यप्रदेश एक एक गाँव से एक दुखद घटना की जानकारी मिली है.
- इस घटना में एक पांच वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर पड़ा है.
- बता दें कि बोरवेल की गहराई करीब 100 फुट है जिसमे सत्यम नाम का यह बच्चा गिर गया था.
- माता-पिता के ढूँढने के बाद जब वह नहीं मिला तो उसकी खोज की गयी.
- बोरवेल से आवाज़ आने पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया,
- जिसके बाद राहत का यह कार्य काफी घंटों तक चला.
- हालाँकि सत्यम को इस गड्ढे से बहार निकाल लिया गया था और तुरंत अस्पताल भी पहुंचा दिया गया था.
- परंतु अस्पताल में इलाज के दौरान वह अपने जीवन के लिए लड़ते-लड़ते आखिरकार हार गया.
- बता दें कि इस गाँव में यह पहला ऐसा मामला नहीं है इससे पहले फरवरी माह में भी ऐसा ही एक वाकया सामने आया था.
- इस घटना में एक वर्षीय बच्चा 50 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था.
- जिसके बाद उसके बचाव का कार्य करीब 17 घंटों तक चला था और उसे बहार निकाल लिया गया था.
- बता दें कि बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं काफी बढ़ती जा रही हैं.
- यह सब तबसे शुरू हुआ है जब 2006 में एक पांच वर्षीय प्रिंस कनाम के बच्चा गड्ढे में गिरा गया था.
- जिसे कड़ी कोशिशों के बाद बहार निकला गया था और यही नहीं गड्ढे में फंसे होने के दौरान उसे हर तरह की मदद दी जा रही थी.