देश में पर्चा लीक होने के मामले तो जैसे आम से हो गए हैं. अब तक पर्चा लीक होने व नक़ल के मामले में बिहार को ही कोसा जाता था. परंतु अब महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश भी इसमें कही पीछे नहीं रहा है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी बीच एक खबर आ रही है कि 10वीं की परीक्षा के विज्ञान विषय का पर्चा परीक्षा होने के एक घंटा पहले ही लीक हो गया था.
व्हट्सऐप पर हुआ था पर्चा लीक :
- देश में हाल ही में पर्चा लीक जैसे मामले तूल पकड़ते जा रहे हैं.
- बता दें कि हाल ही में बिहार राज्य से एक सरकारी परीक्षा का पर्चा लीक होने का मामला सामने आया था.
- यह पर्चा बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में दिया जाने वाला पर्चा था.
- जिसके बाद इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई थी जिसमे बिहार बोर्ड के चेयरमैन भी शामिल थे.
- आपको बता दें कि इसी तरह का मामला महाराष्ट्र से भी आया था.
- जहाँ सेना में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का पर्चा लीक हो गया था.
- जिसके बाद सेना की परीक्षा को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे.
- जिसके बाद अब मध्यप्रदेश से पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है.
- बता दें कि यहाँ 10वीं की परीक्षा के गणित का पर्चा परीक्षा के एक घंटे पहले ही लीक हो गया था.
- बताया जा रहा है कि यह पर्चा व्हट्सऐप पर लीक हुआ था.
- इससे पहले भी इस परीक्षा के तहत गणित का पर्चा लीक हुआ था जिसका खुलासा अब हुआ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें