मध्य प्रदेश में एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में आ गये. सीएम शिवराज ने इस ट्वीट को री-ट्वीट कर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश पुलिस महकमे को दे दिए।
सीएम ने ट्वीट कर कारवाई के दिए निर्देश:
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। जहां एक स्कूटी सवार युवती से कुछ शोहदों ने छेड़खानी की, जिसके चलते उसका स्कूटी से नियंत्रण हट गया और ऐक्सिडेंट हो गया। हालांकि इस घटना में युवती को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उसने यह पूरा वाकया ट्विटर पर बयां किया.
युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत ट्विटर के जरिए की। उसने 22 अप्रैल को ट्वीट किया, “इंदौर की मुख्य सड़क पर दो युवकों ने मेरे कपड़े खींचने की कोशिश की। उनसे संघर्ष के दौरान में नीचे गिरकर घायल हो गई।” ट्वीट पर युवती ने ये भी बताया कि जिस सड़क पर ये घटना हुई, उस पर कोई भी सीसीटीवी नहीं दिखा।
युवती ने इस पूरी घटना के बारे में ट्विटर और अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ट्विटर पर उनके इस ट्वीट को हजारों रीट्वीट्स मिले हैं। युवती ने ट्विटर पर अपने पैर में लगी चोट की तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘दो बाइकसवार लड़कों ने मेरी स्कूटी का पीछा किया और स्कर्ट खींचते हुए पूछा कि दिखाओ इसके नीचे क्या है? मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश में मेरा नियंत्रण खो गया और ये चोटें लगी हैं।’
मुख्यमंत्री ने लड़की की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा, ‘ बेटी —-, आप की हिम्मत की मैं सराहना करता हूँ। मैं और पूरा प्रशासन आप की मदद हेतु प्रतिबद्ध है, हम उन्हें तलाश कर जल्द से जल्द आप को न्याय दिलाएँगे। आप उनको पहचानने हेतु पुलिस ही हर सम्भव मदद करे।
इसके बाद उन्होंने लड़की के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए .