Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

छेड़खानी के शिकायती ट्वीट पर सीएम शिवराज ने लिया संज्ञान

mp-CM-shivraj-singh-orders-investigation of girls molestation

मध्य प्रदेश में एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में आ गये. सीएम शिवराज ने इस ट्वीट को री-ट्वीट कर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश पुलिस महकमे को दे दिए। 

सीएम ने ट्वीट कर कारवाई के दिए निर्देश: 

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। जहां एक स्कूटी सवार युवती से कुछ शोहदों ने छेड़खानी की, जिसके चलते उसका स्कूटी से नियंत्रण हट गया और ऐक्सिडेंट हो गया। हालांकि इस घटना में युवती को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उसने यह पूरा वाकया ट्विटर पर बयां किया.

युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत ट्विटर के जरिए की। उसने 22 अप्रैल को ट्वीट किया, “इंदौर की मुख्य सड़क पर दो युवकों ने मेरे कपड़े खींचने की कोशिश की। उनसे संघर्ष के दौरान में नीचे गिरकर घायल हो गई।” ट्वीट पर युवती ने ये भी बताया कि जिस सड़क पर ये घटना हुई, उस पर कोई भी सीसीटीवी नहीं दिखा।

युवती ने इस पूरी घटना के बारे में ट्विटर और अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ट्विटर पर उनके इस ट्वीट को हजारों रीट्वीट्स मिले हैं। युवती ने ट्विटर पर अपने पैर में लगी चोट की तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘दो बाइकसवार लड़कों ने मेरी स्कूटी का पीछा किया और स्कर्ट खींचते हुए पूछा कि दिखाओ इसके नीचे क्या है? मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश में मेरा नियंत्रण खो गया और ये चोटें लगी हैं।’

mp-CM-shivraj-singh-orders-investigation of girls molestation

मुख्यमंत्री ने लड़की की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा, ‘ बेटी —-, आप की हिम्मत की मैं सराहना करता हूँ। मैं और पूरा प्रशासन आप की मदद हेतु प्रतिबद्ध है, हम उन्हें तलाश कर जल्द से जल्द आप को न्याय दिलाएँगे। आप उनको पहचानने हेतु पुलिस ही हर सम्भव मदद करे।

इसके बाद उन्होंने लड़की के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए .

Related posts

अमित शाह के ‘एयरपोर्ट पर संबोधन’ से कांग्रेस को हुई आपत्ति!

Namita
7 years ago

आबू धाबी में पीएम मोदी ने किया पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्यास

Kamal Tiwari
7 years ago

बिहार विधानसभा से RJD का वॉकआउट!

Namita
7 years ago
Exit mobile version