Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

एमपी की राज्यपाल का भाजपा के लिए वोट मांगने पर विपक्ष का पलटवार

mp-governor-anandiben-patel-gives advice to-bjp-leaders-how to-get-votes

mp-governor-anandiben-patel-gives advice to-bjp-leaders-how to-get-votes

किसी भी प्रदेश के राज्यपाल का दर्जा पार्टी और दलगत राजनीति से ऊपर होता है. राज्यपाल का पद संवैधानिक पद होता है। एक राज्यपाल के पद की गरिमा कहती है कि वह किसी राजनीतिक दल के स्वार्थ को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं करेगा। ना ही उसका मकसद किसी राजनीतिक व्यक्ति को लाभ पहुंचाना होगा। लेकिन मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का जो वीडियो सामने आया उसने कई सवाल खड़े कर दिये हैं।

चुनावी ज्ञान देती दिखी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल:

मध्य प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वे खुले तौर पर वोट मांगते हुए दिखाई दे रही हैं। आनंदी बेन बीजेपी नेताओं से यह कहते हुए सुनी जा रही हैं कि ‘वोट ऐसे नहीं मिलेगा, वोट कैसे मिलेगा, उनके घर जाओगे, कैसे हो बच्चा पूछोगे, तब वोट मिलेगा.’

इस वीडियो में आनंदीबेन पटेल बीजेपी नेताओं को केवल वोट लेने के गुर ही नहीं सिखा रहीं, बल्कि साथ खड़े अधिकारियों पर यह भी कटाक्ष कर रही हैं कि ‘आपको तो वोट लेना नहीं है, वोट तो हमें लेना है.’

दरअसल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सतना जिले की चित्रकूट यात्रा पर गई थीं. इस दौरान वो एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं और अफसरों से ऐसी बात कहते सुनी गई थीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में कुपोषण की जानकारी मिलने के बाद राज्यपाल ने बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को ‘चुनावी ज्ञान’ दी. उन्होंने सतना की महापौर ममता पांडेय से कहा, ‘ऐसे वोट नहीं मिलेंगे. वोट चाहिए तो एक-एक कुपोषित बच्चा गोद लो. उनके घर जाओ और बच्चों के सिर में हाथ फेरो. वरना वोट नहीं मिलेगा.’

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बयान पर बवाल:

राज्यपाल का यह वीडियो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता और एमपी के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए उनपर (आनंदीबेन पटेल) बीजेपी के चुनाव प्रचारक होने का आरोप लगाया.

https://twitter.com/JM_Scindia/status/990121172456046592

वहीं एमपी कांग्रेस के नेता और विधायक जीतू पटवारी ने संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल के इस तरह के चुनावी बयान देने को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है.

राष्ट्रपति आज दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर, करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत

Related posts

वीडियो: इस बार बाला की खूबसूरती के कायल हुए लोग!

Shashank
8 years ago

तकनीक ने सभी बाधाओं को तोड़ा है-पीएम

kumar Rahul
7 years ago

वीडियो: क्या हुआ जब, शेर की मौसी से गिरगिट का पड़ा पाला!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version