गोलगप्पे का नाम लेते ही मुहं में पानी आ जाता है. यही वजह है की हर किसी को गोलगप्पे पसंद होते हैं खासकर महिलायों की तो जब भी मौका मिले वो गोलगप्पे खाने में पीछे नहीं रहती हैं.लेकिन आपकी ये आदत बारिश के मौसम में आपके लिए जानलेवा भी हो सकती है. ताज़ा मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का है. जहाँ पानी पुरीखाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए.
ये भी पढ़ें : तस्वीरें: हजारों की संख्या में राजधानी पहुंचे शिक्षामित्र!
जिला अस्पताल में भर्ती
- बारिश के मौसम में डॉक्टर हमेशा संतुलित खाना खाने की सलाह देते हैं.
- साथ ही बारिश के मौसम में बाहर बिकने वाले कटे फल खुले खाने की चीजों को भी खाने से मना किया जाता है.
- बावजूद इसके लोग बिना अपने स्वास्थ्य की चिंता किये ठेले पर मिलने वाले खाने पीने की चीजों का सेवन करते हैं.
- जिसका खामियाजा उन्हें एक ना एक दिन भुगतना पड़ता है.
ये भी पढ़ें :318 बाबुओं के तबादले से आरटीओ कार्यालय में हड़कंप!
- ऐसा ही मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हुआ जब गोलगप्पे खाने से 50 लोग बीमार हो गए.
- इन 50 लोगों में से अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
- मुरैना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर तोर तिलावली गांव में रविवार शाम को एक ठेले से कुछ लोगों ने पानी पुरी खाई.
- जितने भी लोगों ने उस ठेले से पानी पुरी खाय सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी.
- जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.
- परिजनों ने सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत पर स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां हालत में सुधार नहीं होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
- अब तक जिला अस्पताल में 50 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं.
- जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अधिकांश की हालत गंभीर बनी हुई है.
- मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :गर्भावस्था में ऐसे बचें हाई ब्लड प्रेशर से!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें