8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 के नोट को बंद करने के ऐलान के बाद नये नोट का संचालन किया गया। लोकिन इन नये नोटों को लेकर तमाम तरह की गड़बड़ी व सूचनाओं की खबर लगातार आती रही है। अब इसी क्रम में 500 के नये नोट को लेकर एक खबर आ रही है।
नये नोट से सीरियल नंबर गायब:
- 500 के नये नोट को लेकर बड़ी खबर मध्य प्रदेश के दमाह से आ रही है।
- दमोह में एक व्यक्ति स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के एक एटीएम में पैसे निकालने पहुंचा।
- वह एटीएम से पैसे निकालने के बाद पैसों को देखकर दंग रह गया।
- जब वह व्यक्ति पैंसों को देखा ते पाया कि सभी 500 के नये नोटों से सीरियल नंबर गायब हैं।
- मतलब एटीएम से बिना सीरियल नंबर के छपाई वाले 500 के नये नोट निकले।
नहीं है यह पहला मामला:
- नये नोटों को लेकर इस तरह का वाकया कोई पहली बार सामने नहीं आई है।
- आज इसी तरह की एक खबर यूपी के गोरखपुर से आ रही है।
- यहां एक पीएनबी बैंक एटीएम से असली नोट की जगह चूरन वाले नोट निकले।
- इससे पूर्व भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
- कहीं बिना गांधी जी के छपे नोट सामने आई।
- तो नये नोट को लेकर कहीं कोई और समस्या सामने आई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें