सरकार ने दलहन फसलों के दाम में की 425 रूपये तक की वृद्धि!
Rupesh Rawat
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में कृषि मंत्रालय की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है।
समिति की बैठक में जहां एक ओर दाल की कमी को पूरी करने के लिए दलहन फसलों को पूरा समर्थन देने की बात कही गई। वहीं, दूसरी ओर तिलहन और अन्य फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।
दालों की बढ़ती मांग और तेज होती कीमतों को देखते हुए सरकार ने दलहन फसलों की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए समर्थन मूल्य में 425 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा की है।
वहीं खरीफ की प्रमुख फसल धान के एमएसपी में 60 रूपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की गई है।
चालू खरीफ सीजन में सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 1410 से बढ़ाकर 1470 प्रति क्विंटल घोषित किया है।
सरकार ने दलहन फसलों के समर्थन मूल्य पर 425 रूपये का बोनस देने का फैसला किया है।
वहीं, तिलहन फसलों पर 100 से 200 रूपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा।
सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमने वर्ष 2016-17 के लिए खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य का निर्धारण कर दिया है।
अरहर का समर्थन मूल्य बोनस सहित 5050 रूपये प्रति क्विटल हो गया है जो पिछले वर्ष के 4625 के मुकाबले 425 रूपये अधिक है।
मूंग के समर्थन मूल्य में 375 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि होने से मूल्य 4850 रूपये से बढ़कर 5225 रूपये प्रति क्विंटल पर आ गया है।
वहीं, उरद दाल के समर्थन मूल्य में 375 रूपये की वृद्धि की गई है, जिसके बाद उरद दाल का समर्थन मूल्य 4625 रूपये से बढ़कर 5000 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है।