उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सूबे की कौमी एकता दल के विधायक माफिया मुख़्तार अंसारी के चुनाव प्रचार अभियान को लेकर दी जाने वाली पैरोल पर सोमवार 27 फरवरी को फैसला आएगा।
दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं।
- वहीँ सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
- इसके साथ ही चुनाव प्रचार अभियान के तहत माफिया मुख़्तार अंसारी को पैरोल दी गयी थी।
- जिस पर बाद में रोक लगा दी गयी थी।
- मुख़्तार अंसारी की पैरोल की रोक पर सुनवाई सोमवार को की जाएगी।
- यह सुनवाई दिल्ली स्थित हाई कोर्ट में की जाएगी।
- गौरतलब है कि, मुख़्तार अंसारी को 17 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक की पैरोल दी गयी थी।
निचली अदालत ने दी थी पैरोल:
- माफिया मुख़्तार अंसारी की पैरोल पर सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।
- गौरतलब है कि, दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख़्तार की पैरोल पर रोक लगायी थी।
- साथ ही मुख़्तार अंसारी की पैरोल पर निचली अदालत ने मुहर लगायी थी।
- गौरतलब है कि, यूपी चुनाव के तहत कौमी एकता दल का विलय बहुजन समाज पार्टी में हो गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें