मुंबई कांग्रेस चीफ संजय निरूपम जो एक साइलेंट मोर्चा का नेतृत्व करने जा रहे थे खबर है की उनको पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है.
मुंबई पुलिस ने बोला सुरक्षा कारणों के कारण पुलिस तैनात
- संजय निरुपम जहां अपने को कैद बता रहे हैं.
- मुंबई पुलिस का कहना है की प्रधानमंत्री मोदी के आने के कारण बाहर सड़कों पर सुरक्षा है.
- संजय निरुपम ने ये जानकारी शनिवार को दी.
- माना जा रहा है संजय निरुपम उसी जगह धरना देना जा रहे थे जहां पर मोदी जी की पब्लिक मीटिंग थी.
- संजय इसी को कारण बता रहे हैं हाउस अरेस्ट करने का.
संजय निरूपम बोले कांग्रेस मोर्चा होगा
- मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दुबे ने बोला मोदी जी के मुंबई आगमन पर.
- सुरक्षा इंतजाम कड़े किये गए हैं जहां से मोदी जी निकलेंगे.
- संजय जी को हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है.
- संजय निरुपम ने बोला है कांग्रेस मोर्चा होगा और हम कोई और नीति बनायेंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी से हमें बहुत सवाल जवाब करने हैं.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा लगाये गए आरोपों पर जवाब चाहिए.
- जनता भी नोट बंदी के कारण परेशान है.
- लोग अपना पैसा ही नहीं निकाल पा रहे हैं.
- संजय निरुपम ने बोला जनता की तकलीफों पर मोदी जी अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Congress
#Congress Morchaa
#DCP Mumbai Police
#House arrest Sanjay Nirupam
#Mumbai Congress chief
#mumbai visit
#Narendra Modi
#Narendra Modi in Mumbai
#Public meting
#Rahul Gandhi
#Sanjay Nirupam
#Security
#आरोप
#कांग्रेस चीफ
#जनता
#नोट बंदी
#प्रधानमंत्री
#मुंबई कांग्रेस चीफ
#राहुल गांधी
#संजय निरुपम