नोटबंदी के बाद से देश भर में दलालों के पास से नई करेंसी का भारी मात्रा में बरामद होना जारी है। इस समय कालेधन को खापाने के लिए मोटे कमीशन पर पुराने नोटों को को बदलने का धंधा जोरो पर है। वहीं दूसरी ओर पुलिस, इनकम टैक्स व अन्य रोजाना छापेमारी कर करोड़ों रूपये नई करेंसी दलालों के पास से बरामद कर रही है। इस तरह के एक मामले में मुंबई पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से 1.40 करोड़ रूपये की नई करेंसी बरामद की है। साथ ही 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

क्या है पूरा मामला :

  • मुंबई पुलिस ने अंधेरी में जुहू धारा कॉम्प्लेक्स के पास एक कार को चैकिंग के लिए रोका था।
  • कार में बैठ चार लोगों के हाव-भाव ठीक नहीं लगने पर कार की तालाशी ली गई।
  • तालाशी में पुलिस को कार से 2 हजार रूपये के 7 हजार नए नोट मिले।
  • 1.40 करोड़ की नई करेंसी के बारे में वह लोग ठीक से जवाब नहीं दे सके।
  • इसके बाद पुलिस ने रूपये जब्त करने के साथ ही चारों संदिग्ध को हिरासत में ले लिया।
  • पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को भी सूचना दी।
  • पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने बताया कि वह सोना व्यापारी है।
  • इस पैसे से सोना खरीदने जा रहे थे।
  • लेकिन इतनी सारी नई करेंसी एक साथ कहां से आई, इस बात पर वह फंस गए।
  • फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें