मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ (Mumbai Stampede) मच गई जिसमें अबतक 22 लोगों की मृत्यु हो गई है और 27 से अधिक लोग घायल हैं. ब्रिज गिरने की अफवाह के कारण ये हादसा हुआ. बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के कारण मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
22 लोगों की गई जान (Mumbai Stampede):
- एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- ये ब्रिज वेस्टर्न और इस्टर्न रेलवे लाइन को जोड़ता है और इस ब्रिज पर काफी भीड़ रहती है.
- बचाव कार्य तेजी से हो रहा है और फंसे हुए लोगों को निकालने का कार्य जारी है.
महाराष्ट्र सरकार देगी 5 लाख रु की आर्थिक सहायता:
- इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
- अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
- 27 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
- मरने वालों में महिलाएं व बच्चे अधिक हैं.
- रेलमंत्री पियूष गोयल भी मुंबई पहुँच चुके हैं.
- उन्होंने उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिए हैं.
- घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है.
- एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर हुए हादसे में महाराष्ट्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है.
- सरकार मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
- राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी.