शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज मुंबई में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. ठाकरे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए महाराष्ट्र में हुए 2 लोकसभा और 1 विधानसभा उपचुनावों के लिए आज ए परिणामों पर बात की.

ठाकरे की अहम बातें:

-30 साल बाद बहुमत की सरकार.

-बीजेपी को अब दोस्त की जरूरत नहीं हैं.

-हम चुनाव लड़ने में दुविधा में थें.

-हम दुविधा में थे कि उम्मीदवार उतारे या ना उतारें.

-पालघर में 60% लोगों ने बीजेपी को नाकारा

-2014 के मुकाबले वोटों का अंतर कम

-यूपी की जनता ने योगी को सबक सिखाया.

बता दें कि महाराष्ट्र में दो लोकसभा सीटों में हुए उपचुनावों में से एक पर भाजपा जीती और दूसरे में हार गयी.

महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर:

भंडारा-गोंदिया: 

यहाँ एनसीपी बढ़त पर हैं.  इस सीट पर बीजेपी पिछड़ती जा रही हैं.

3 राउंड तक गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकड़े को 51219 वोट मिले हैं.

वहीं बीजेपी के उम्‍मीदवार हेमंत पटले को 48382 वोट मि‍ले हैं.

पालघर:

महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीवार जीत गए हैं. बीजेपी ने यहां शिवसेना को हराया है.  बीजेपी की तरफ से गावित राजेंद्र में इस सीट पर जीत दर्ज करवाई.

पालघर की आदिवासी बहुल सीट पर शिवसेना और बीजेपी में कड़ी टक्‍कर थी. यहां बीजेपी उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं.

नौवें दौर तक बीजेपी के गावित राजेंद्र शिवसेना के श्रीनिवास चिंतमान वानागा से 17843 मतों से आगे रहे.

सुबह 11:10 तक पालघर में 8 राउंड के बाद बीजेपी के उम्‍मीदवार राजेंद्र गावित को 91795 मिले.

वहीं श‍िवसेना को 73387, बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) को 62187 और कांग्रेस को 19920 वोट मिले. बीजेपी के उम्‍मीदवार 18 हजार वोटों से आगे चल रहे थे.

9 राज्यों में हुए दस विधानसभा उपचुनावों के परिणाम घोषित

लोकसभा उपचुनाव: पालघर में भाजपा की जीत, कैराना में हार

बिहार उपचुनाव: आरजेडी उम्मीदवार 41224 वोटों से जीता

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें