पिछले साल 30 जनवरी को मुथूट फाइनेंस की पश्चिम बंगाल ब्रांच में लूट को अंजाम देने वाला शक्स गिरफ्तार कर लिया गया है.इस मामले में तीस किलो सोना लूटा गया था.बुधवार को इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया.
संयुक्त ऑपरेशन में पकड़ा गया
- पश्चिम बंगाल ,पटना एसटीएफ और बिदुपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास में इस मास्टरमाइंड को पकड़ा गया.
- कैलाचक गांव में छापेमारी की गयी थी.
- जिसमें इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया.
- कैलाचक गांव निवासी विनोद कुमार को उसकी कार के साथ पकड़ा गया.
- कार पर जो नम्बर पड़ा है वो पश्चिम बंगाल का है.
- पश्चिम बंगाल 24 परगना(पश्चिम)जिले के बाटानगर
- थाने के अवर निरीक्षक कौशिक पांडेय ने इस मामले के सारे तथ्यों पर प्रकाश डाला.
इस लूट मामले का मास्टरमाइंड विनोद था.
- 18 लोगों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया गया.
- थाने में धारा 960/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- इस मामले में सारे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- जल्द अपराधियों की पेशी कोर्ट में की जायेगी.
- पुलिस द्वारा इस मामले की गहन जांच की गयी थी जिसके बाद.
- इन 18 लोगों में से आठ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.
- बाकी अपराधियों की तलाश जारी है.
- विनोद द्वारा इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
- जल्द इस मामले में नए खुलासे हो सकते हैं.