विपक्ष द्वारा पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बाद आखिरकार आज बजट पेश किया जा रहा है. इस बार का बजट बेहद ख़ास होगा नोटबंदी, आईडीएस स्कीम और सरकार की कई तरह की नई योजनाओं के बाद पहला बजट आज पेश हो रहा है.बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री देश की जनता के सवालों का जवाब देंगें.
ट्विटर पर पूछे गए प्रश्नों का जवाब
- एक वीडियो सन्देश में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट
- पेश होंने की बात कही.उन्होंने बोला साल 2017-18 का बजट आज पेश होगा.
- जिसके बाद जनता के मन में उठ रहे सवालों का मैं जवाब दूंगा.
- जवाब देते समय मुझे बेहद ख़ुशी होगी.
- वित्त मंत्री बोले ट्विटर के ज़रिये आप आज पेश होने वाले
- बजट पर प्रश्न उठा सकते हैं.हैशटैग माइ क्वेस्चन टू एफएम
- आप अपने ट्विटर के ज़रिये मुझसे प्रश्न कर सकते हैं.
एक टॉकशो के ज़रिये होगा प्रश्नकाल
- ट्विटर पर हैशटैग माइ क्वेस्चन टू एफएम पर आ रहे सवालों का सीधा प्रसारण होगा.
- आज शाम 6.30 बजे इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा.
- इस कार्यक्रम को मशहूर लेखक चेतन भगत होस्ट करेंगें.
- आज पेश हो रहे बजट के बाद जनता के मन में अनगिनत प्रश्न होंगें.
- उन सारे सवालों का जवाब वित्त मंत्री द्वारा दिया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें