उरी हमले और पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सीमा में घुसपैंठ और आतंकी हमले में लगातार इज़ाफा हुआ है। अब ख़ुफ़िया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये बात सामने आ रही है की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) भारत पर नए हमले की साजिश रच कर रहा है। गौरतलब हो की ISI भारत पर हमले की रणनीति में बदलाव करते हुए पश्चिमी सीमा से हट कर अब पूर्वी भारत पर हमले की योजना बना रहा है।
भारत पर हमला करने के लिए ISI तैयार कर रहा नई रणनीति
- भारत से सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI हमले की रणनीति बना रही है।
- बता दें कि ISI ने अपने हमले की रणनीति में बदलाव किया है।
- जिसके तहत ISI अब पश्चिमी सीमा से हट कर अब पूर्वी भारत पर हमले की योजना बना रहा है।
- जिसके लिए ISI ने हाल ही में थाईलैंड-म्यांमार सीमा पर स्थित माय सोट में एक आंतकी शिविर स्थापित किया है।
- यही नही भारत पर हमले के लिए ISI तालिबान लड़ाकों से रोहिंग्या मुस्लिमों को ट्रेनिंग दिला रही है।
- सूत्रों के अनुसार माय सोट आंतकी शिविर से ISI भारत के साथ साथ बांग्लादेश को भी निशाना बनाएगा।
- यही ही पाक तालिबान की मदद से ISI हूजी-ए जैसे आतंकी समूहों और कुछ खालिस्तानी चरमपंथियों को ट्रेनिंग दे रही है।
ये भी पढ़ें :कानपुर रेल हादसा : रेल मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#eastern India
#Harkat ul Jihad al Islami Arcana
#Huji-A
#India
#My Sot
#my sot terror camp
#Pakistan
#Terrorist Attack
#Thailand-Myanmar border
#the ISI
#the Pakistani intelligence agency
#आईएसआई
#आतंकवाद
#आंतकी शिविर
#आतंकी हमले
#थाईलैंड-म्यांमार सीमा
#पाकिस्तान
#पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई
#पूर्वी भारत
#भारत
#माय सोट
#हरकत उल जिहाद अल इस्लामी अरकाना
#हूजी-ए
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....