पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अतिसुरक्षित नाभा जेल हमला कर के एक आतंकी सरगना सहित 6 कैदियों के फरार कराये जाने के मामले में गृह मंत्री राज नाथ सिंह को पत्र लिखा । इस पत्र में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जेल तोड़े जाने का हवाला देते हुए बादल सरकार को तुरंत बर्खास्त करने कि मांग की है । बादल सरकार को बर्खास्त करने के साथ साथ अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने का भी अनुरोध किया है।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़कर वोटों का ध्रुवीकरण में जुटी है बादल सरकार :कैप्टन
- रविवार सुबह 10 असलहाधारी लोगों ने पंजाब के नाभा जेल पर जोरदार हमला किया था।
- जिसके बाद ये लोग केएलएफ के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू सहित 6 अन्य अपराधियों को फरार करने में कामियाब हो गए।
- इस मामले के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री राज नाथ सिंह को पत्र लिखा।
- जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बादल सरकार सामाजिक सौहार्द बिगाड़कर वोटों का ध्रुवीकरण में जुटी है।
- अमरिंदर सिंह कि माने तो बादल सरकार अपनी हार को भांप गई है।
- इसी के चलते वो नाभा जेल ब्रेक जैसी घटनाओं से लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है।
- कैप्टन ने राजनाथ सिंह से बादल सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कि है।
- साथ ही पत्र में उन्होंने गृह मंत्री से पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने का भी अनुरोध किया है।
- कैप्टन ने कहा कि जेल ब्रेक कर के कैदियों को फरार कराया जाना कोई आम घटना नही है।
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के बाद पूरी तरह साबित हो गया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है।
- उन्होंने ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें :आतंकी अमन तांडेल की मौत, मुंबई से ईराक जाकर हुआ था ISIS में शामिल!