तमिलनाडु में मची राजनीतिक कोहराम अभी ठीक से थमा नहीं कि नागालैड़ में भी कुछ इसी तरह के हालात बनते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग का विरोध कर उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए सत्ताधारी पार्टी नागालैंड पीपल्स फ्रंट (NPF) के 40 विधायक पास के राज्य असम के काजिरंगा नेशनल पार्क के एक रिसॉर्ट में रहने के लिए चले गए हैं।
नाईफ्यू रियो को मुख्यमंत्री बनाने की मांग:
- सत्ताधारी पार्टी के 40 विधायकों को सीएम जेलियांग के काम करने का तरीका पसंद नहीं आया।
- नागालैंड में कुछ समय पहले शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को कोटा देने की मांग उठी थी।
- इस मामले को लेकर वहां उत्पन्न हुए हालात को जेलियांग ठीक से संभाल नहीं पाए।
- मामले की वजह से वहां काफी हिंसा हुई, जिसे लेकर सभी विधायकों में नाराजगी है।
- इसी को लेकर सभी 40 विधायक 17 फरवरी को काजिरंगा रिसोर्ट पहुंचे थे।
- जहां 18 फरवरी को लगभग सात घंटे तक विधायकों ने मीटिंग भी की।
- मीटिंग संपन्न होने के बाद तय किया कि जेलियांग को हटाकर रियो को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
- इसके बाद विधायकों ने NPF के अध्यक्ष शूरहोजीली को पत्र लिखकर मई 2016 को जो ऑर्डर देकर रियो को पार्टी से बाहर किया गया था उसे वापस लेने को भी कहा है।
- इधर रियो 18 फरवरी को देर रात रिसार्ट में मौजूद सभी 40 विधायकों से मिलने के लिए काजिरंगा पार्क भी पहुंचे।।
- गौरतलब है कि 60 विधायकों की असेंबली में कोई विपक्ष नहीं है।
- सभी के सभी डेमोक्रेटिक अलाइंस ऑफ नागालैंड (DAN) गठबंधन के हैं।
- इसमें 49 NPF, 4 बीजेपी और सात निर्दलीय विधायक हैं।
कौन हैं नाईफ्यू रियो:
- नाईफ्यू रियो नागालैंड के पूर्व सीएम हैं और वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं।
- रियो को पिछले साल NPF से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
- रियो पर पार्टी विरोधी गतिविधि करने का आरोप लगा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#40 mla
#40 mla in resort
#40 विधायक
#40 विधायक रिसॉर्ट में
#Assam
#demand new cm naifu rio
#India
#kaziranga national park
#nagaland
#On the trail of Tamil Nadu Nagaland
#ruling 40 mla of nagaland people front party 40 mla of nagaland people front party
#T. R. Zeliang
#want replaced cm
#असम
#काजिरंगा नेशनल पार्क
#तमिलनाडु की राह पर नागालैंड
#नाईफ्यू रियो को नया मुख्यमंत्री बनाने की मांग
#नागालैंड
#भारत
#मुख्यमंत्री बदलने की मांग
#सत्ताधारी पार्टी नागालैंड पीपल्स फ्रंट (NPF)
#सीएम टीआर जेलियांग