नागालैंड में बीते समय से शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जा रही थी. जिसके बाद यहाँ के नगा समुदाय द्वारा अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की गयी थी. बता दें कि यहाँ के मुख्यमंत्री रहे टी आर जेलियांग द्वारा इस पद से इस्तीफा देने के बाद बीते दिन से ही यहाँ लगाया गया यह बंद हटा लिया गया है. जिसके बाद आज यहाँ के नए मुख्यमंत्री के रूप में एनपीएफ अध्यक्ष एच. लेजित्सु ने शपथ ग्रहण की है.
आरक्षण को लेकर था आक्रोश :
- नागालैंड में बीते समय यहाँ होने वाले शहरी निकाय चुनावों में महिलाओं को लेकर छिड़ी आरक्षण की मांग को विफल किये जाने के प्रयास किये जा रहे थे.
- जिसके तहत यहाँ होने वाले आन्दोलन ने एक हिंसक रूप ले लिए था.
- दरअसल यहाँ निकाय चुनाव के लिए महिलाओं के 33% आरक्षण की मांग उठी थी.
- जिसे रोकने के लिए आंदोलन किया जा रहा था जो बाद में हिंसक हो गया था.
- बता दें कि इसी बीच कई निर्दोष लोगों की जान भी चली गयी थी.
- साथ ही कई लोग घायल भी हो गए थे.
- बता दें कि इस आंदोलन के बीच यहाँ के नगा समुदाय द्वारा कुछ मामलों पर कार्यवाई के लिए मांग उठी थी.
- जिसके तहत यहाँ के पूर्व सीएम टी आर जेलियांग के इस्तीफे के साथ ही पुलिस द्वारा इस मामले पर लापरवाही पर उनके निलंबन,
- इसके साथ ही निकाय चुनावों में महिलाओं को आरक्षण ना दिए जाने की भी मांग की गयी थी.
- जिसके बाद इस समुदाय द्वारा यहाँ अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा कर दी गयी थी.
- बता दें कि पूर्व सीएम टी आर जेलियाँ के इस्तीफे के साथ ही यहाँ घोषित किये गए बंद को अब हटा लिया गया है.
- जिसके बाद आज यहाँ के नवनिर्वाचित सीएम एच. लेजित्सु ने अपने पद की शपथ ग्रहण की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें