हाल ही में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले नगरोटा के शहीद मेजर अक्षय गिरीश कुमार के लिए कर्नाटक सरकार ने 25 लाख रूपये के मुआवज़े का ऐलान किया है.
पिता व दादा भी थे भारतीय सैनिक :
- हाल ही में कर्नाटक सरकार ने नागरोटा शहीद मेजर अक्षय के पक्ष में एक ऐलान किया है.
- जिसके तहत उनके परिवार को 20 लाख रूपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया गया है.
- आपको बता दें कि मेजर अक्षय के पिता व दादा भी भारतीय सैनिक रहे हैं.
- क़ानून मंत्री टीबी जयचंद्र ने मीडिया को सरकार के इस ऐलान के बारे में बताया.
- आपको बता दें कि मेजर अक्षय के पार्थिव शरीर को आज उनके घर लाया गया.
- जहाँ पूरे रीति-रिवाजों व सेना सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ.
- बता दें कि मेजर अक्षय बंगाल स्नैपर्स के 51 इंजीनियरिंग रेजिमेंट के सैनिक थे.
- बीते समय में हुए नगरोटा हमले में उनके अलावा 7 और जवान शहीद हुए थे.
- इन शहीदों के पार्थिव शरीरों का भी आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम-संस्कार किया गया.
- इन शहीदों के लिए सिर्फ उनका परिवार ही नही पूरा देश ग़मगीन हैं.
यह भी पढ़ें : जानिये कैसे बिना आधार कार्ड अब दुश्वार हो सकती है ज़िन्दगी ?
यह भी पढ़ें : राकेश अस्थाना हो सकते हैं नए सीबीआई डायरेक्टर!