मंगलवार, 29 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और साम्बा सेक्टर में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें भारतीय सेना ने दोनों जगह पर 6 आतंकियों को मार गिराया था, वहीँ आतंकी हमले में 2 अधिकारी समेत 7 जवान शहीद हो गये थे।
शहीद होने वाले जवान:
- 29 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सेक्टर में आतंकी हमला हुआ था।
- जिसमें भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हो गये थे।
- शहीद जवानों के नाम निम्न हैं,
- मेजर गोसावी कुनाल मन्नादिर, जो पंढ़ारपुर, महराष्ट्र के रहने वाले थे।
- मेजर अक्षय गिरीश कुमार, जो कोरामंगला, बंगलुरु के रहने वाले थे।
- हवलदार सुखराज सिंह, जो गांव: माननगर, गुरुदासपुर के रहने वाले थे।
- लांस नायक कदम संभाजी यशवंत, जो महाराष्ट्र के जनापुरी गांव के रहने वाले थे।
- ग्रेनेडियर राघवेन्द्र सिंह, जो गडीजातार, राजस्थान के रहने वाले थे।
- राइफलमैन असीम राय, जो गांव रतनछा, पो: खोटांग, नेपाल के रहने वाले थे।
- नायक चितरंजन देबबर्मा, जो त्रिपुरा के रहने वाले थे।
सेना की ड्रेस में आये थे आतंकी:
- मंगलवार को नगरोटा में हुए आतंकी हमले में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे।
- सेना के अधिकारियों ने मीडिया को बताया था कि, सुबह तड़के 5.30 बजे आतंकी गोली बरसाते हुए आये।
- आतंकियों ने सेना और पुलिस की ड्रेस पहन रखी थी।
- उन्होंने सेना के कैंप में ऑफिसर्स मेस को अपना निशाना बनाया।
- ऑफिसर्स मेस में उस वक़्त 2 महिलाएं, 2 बच्चे और 10 जवान मौजूद थे।