दिल्ली की जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के छात्र नजीब अहमद जो गत वर्ष से लापता है उसका मामला दिल्ली के हाईकोर्ट में चल रहा है. बता दें कि इस मामले को काफी समय हो चुका है, परंतु अभी तक दिल्ली पुलिस किसी भी तरह के सबूत जुटा पाने में असमर्थ है. जिसके चलते आज इस मामले की सुनवाई के तहत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की जमकर झाड़ लगाई है.
कागज़ी कार्यवाई में फंस जनता का पैसा बर्बाद कर रही है पुलिस :
- दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा आज JNU के छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी मामले पर सुनवाई चल रही थी.
- इस दौरान कोर्ट द्वारा दिल्ली पुलिस से इसा मामले में पूछताछ की गयी.
- बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली पुलिस सबूत जुटा पाने में असमर्थ रही है.
- जिस कारण कोर्ट ने पुलिस की इस लापरवाही पर कसकर झाड़ लगायी है.
- कोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस केवल कागज़ी कार्यवाई में जुटी हुई है.
- साथ ही अब तक सबूत ना जुटा पाने के चलते केवल जनता का पैसा बर्बाद कर रही है.
- इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में कोई निर्णय ना निकल पाने के कारण अगली सुनवाई 10 अप्रैल को रखी है.
- आपको बता दें कि दिल्ली की प्रसिद्ध JNU यूनिवर्सिटी से गत वर्ष एक छात्र लापता हो गया था.
- जिसके बाद अब तक इस छात्र का पता नहीं लगाया जा सका है.
- साथ ही दिल्ली पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी इस मामले में अब तक कोई सबूत भी नहीं जुटाया जा सका है.