पीएम मोदी ने काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए कल आधी रात से 500-1000 रूपए के नोट को बंद करने का एलान कर दिया ।मोदी के इस फैसले के बाद लोगों के पास रखा हुआ काला धन मात्र रद्दी कागज़ ही रह जाएगा । लेकिन काला धन रखने वालों को यहाँ ही नही बक्शा जाएगा । काले धन पर नियंत्रण के उद्देश्य से 2000 रुपये के नोट में नैनो टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक नैनो जीपीएस चिप लगी होगी । जिसकी रेंज 120 मीटर जमीन के अंदर तक होगी।
ये भी पढ़ें :नोट बंदी: आपके सवाल और एक्सपर्ट्स के जवाब, सभी जानकारी यहाँ!
- विशेषज्ञों की माने तो यह चिप एक नेटवर्क रिफ्लेक्टर का काम करेगी।
- यह नोट की लोकेशन पता करने में सक्षम होगा।
- यानि हर एक नोट को सैटेलाइट से ट्रैक किया जा सकेगा।
- सैटेलाइट सिग्नल से पता चलेगा कि किसी खास लोकेशन में कितने नोट हैं।
- यही नहीं किसी की जेब में कितना धन है यह भी सरकार आराम से जान सकेगी।
- अगर किसी स्थान से बड़ी रकम दूसरे स्थान पर ले जाई जा रही है तो उसे सैटेलाइट के माध्यम से पकड़ा जा सकेगा।
- जानकारों के मुताबिक ऐसे नोट कालेधन पर रोक लगाने में बहुत मददगार होंगे।
- आयकर विभाग इसके जरिए कालेधन पर फौरी रोकथाम के उपाय कर सकेगा।
- जांच एजेंसियों को भी इसका पता रहेगा।
हालांकि RBI ने इस बात की अभी तक पुष्टि नही की है
ये भी पढ़ें :500-1000 के नोट बंद करने से 1600 अंक गिरा सेंसेक्स !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें