कल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गाँधी ने मोदी सरकार के ऊपर जितने भी आरोप लगाये थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भाषण के दौरान पूरी गम्भीरता से उन सब आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग मंद बुद्धि के हैं जिनका काम बिना मुद्दों को समझे हुए बस केंद्र सरकार की आलोचना करना हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेहरू, इदिंरा और राजीव गांधी के भाषणों के जरिये कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की। उनके भाषण के मुख्य बिंन्दु इस प्रकार है
- एक सप्ताह ऐसा हो, जिसमें पहली बार चुनकर आए सांसद ही बोलें, नए विचारों की जरूरत की बात की।
- 8 मार्च को महिला दिवस, उस दिन केवल महिला सांसदों को बोलने का अवसर मिले जिससे देश में महिला सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा मिलें।
- GST बिल कांग्रेस का था और अब कांग्रेस ही उसे रोक रही है ।
- सभी सांसदों से अपील की, बिल पास कराने में करें मदद।
- कांग्रेस के नेताओं को घमंडी कहते हुए कहा कि उन्हें कुछ भी दिखाई नही दे रहा है।
- मनरेगा को लेकर स्वीकारा कि इस योजना में बेहद भ्रष्टाचार है।
- गरीबों के लिए चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबी ना होती तो मनरेगा की जरूरत न होती।
- अफसरशाही की जवाबदेही खत्म होने पर कहा कि यह चिन्ता का विषय।
- कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस कह सकती है कि उसने देश में गहराई तक गरीबी की जड़े जमाई है ।