नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में बसवा समिति के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. यहाँ पीएम मोदी ने भगवान बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद ने ‘वचन’ के 23 भाषाओं में अनुवाद संस्करणों का लोकार्पण किया.
बसवा समिति के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे पीएम मोदी-
- यहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वचन’ के 23 भाषाओं में अनुवाद संस्करणों का लोकार्पण किया.
- ‘वचन’ में कन्नड़ कवि बसवान्ना और अन्य विद्वानों ने पवित्र वचन लिखे हैं.
- इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बसवेश्वर ने एक लोकतांत्रिक व्यवस्था का सृजन किया.
- उन्होंने कहा कि भगवान बसवेश्वर का ‘वचन’ था कि- “जब विचारों का आदान-प्रदान ना हो, जब तर्क के साथ बहस ना हो, तब अनुभव गोष्ठी भी प्रासंगिक नहीं रह जाती और जहां ऐसा होता है, वहां ईश्वर का वास भी नहीं होता”
- पीएम मोदी ने कहा, ’11वीं सदी में भगवान बसवेश्वर ने लोकतांत्रिक व्यवस्था विकसित की.’
- प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बसवेश्वर के वचन सिर्फ जीवन का ही सत्य नहीं है, ये सुशासन, गवर्नेंस का भी आधार हैं.
- उन्होंने कहा, ‘बिना भेदभाव सभी के लिए घर, 24 घंटे बिजली, हर गांव तक सड़क यही है सबका साथ, सबका विकास.’
- उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर, सबके प्रयत्न से, सबका विकास किया जा रहा है.
- नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्ट आचरण लोकतंत्र और सामाजिक व्यवस्था को खोखला कर रहा है.
- इसके बाद पीएम मोदी ने तीन तलाक पर भी अपने विचार रखे.
- उन्होंने महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने के लिए मुस्लिम समाज को आगे आने को कहा.
- पीएम ने कहा कि मुस्लिम समाज इसके खिलाफ लड़ाई लड़े.
यह भी पढ़ें: पत्थरबाज़ी रोकने के लिए होगी 1000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती!
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ जीएसटी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें