नोटबंदी के चलते लोगों को ख़ासा दिक्कत और परेशानियाँ उठानी पड़ी है यहाँ तक की लोगों ने बैंक और एटीएम की लाइनों में अपनी जानें भी गंवाई हैं। ऐसे में मोदी सरकार लोगों के इस दर्द पर मरहम लगाने की तैयारी कर रही है। बता दें की 2 जनवरी को मोदी सरकार नोटबंदी पर हुए अब तक हुए हमलों का ताबड़तोड़ जवाब देने की तैयारी में है। इसके लिए केंद्र सरकार 50 दिनों की परेशानी को लेकर जनता के सामने डैमेज कंट्रोल करेगी।
जनवरी के पहले सप्ताह में निर्वाचन आयोग लागू करेगा आचार संहिता
- नोटबंदी के बाद 2 जनवरी को लखनऊ में होने वाली रैली बीजेपी और मोदी सरकार के लिए गेम चेंजर साबित होगी।
- गौरतलब है कि आगामी चुनाव के मद्देनज़र निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू की जानी है।
- जिसके बाद पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।
- यही नही चुनाव आयोग जनवरी के पहले हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है।
- इससे पहले ही पीएम मोदी लखनऊ रैली में बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आगामी बजट के आने से पहले ही इस रैली में ग्रामीण आबादी,
- कृषि क्षेत्र और छोटे-मध्यम उद्यमों के लिए कई बड़े राहत पैकेज का ऐलान कर सकते हैं।
- ज्ञातव्य हो की फरवरी की पहली तारीख को वित्त मंत्री अरुण जेटली आगामी बजट पेश करेंगे।
- इस बजट में आयकर में रहत की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें :चुनाव आयोग ने तय किया राजनीतिक दलों का चुनाव निशान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें