प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध महिला पर्वतारोही अंशु जमशेप्पा से खास मुलाकात की। भारत की अंशु जमशेप्पा ने पांच बार एवरेस्ट पर फतह किया है। इस मुलाकात के बाद अंशु जमशेप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात एक शानदार मौका था।
पांच दिन में दो बार एवेरस्ट फतह कर चुकीं हैं अंशु जमशेप्पा-
- भारतीय महिला पर्वतारोही अंशु जमशेप्पा ने 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
- इस मुलाकात के बाद अंशु जमशेप्पा ने कहा कि यह एक शानदार मौका था।
- अंशु जमशेप्पा ने पांच दिन में दो बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की है।
- अंशु जमशेप्पा ने बताया कि पीएम मोदी ने आश्वासन दिया है कि पर्वतारोहण राष्ट्रीय खेल नीति में शामिल किया जायेगा।
- उन्होंने बताया कि वो माउंट एवेरस्ट पर सभी महिलाओं के अभियान की अगुवाई करना चाहती हैं।
- भविष्य की योजना के बारे में अंशु जमशेप्पा ने बताया कि अब उनका उद्देश्य है ऐसी छोटी फतह करना जिसे अभी तक कोई भी पर्वतारोही अभी तक नहीं चढ़ा हो।
- अंशु जमशेप्पा भारत की पहली महिला पर्वतारोही हैं जिन्होंने पांचवीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका से फंड हासिल करने के लिए नहीं किया था पेरिस समझौता: हर्षवर्धन
यह भी पढ़ें: राजस्थान: बाड़मेर सीमा पर 2 महिलाओं सहित 5 पाकिस्तानी नागरिकों गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें