नोटबंदी के मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार विरोध और नारेबाज़ी कर रहा है जिससे सदन की कार्यवाही नही हो पा रही है।गौरतलब है कि 9 दिसंबर को भी भारी हंगामे और शोर-शराबे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर तक स्थगित कर दि गई थी जिसके बाद कल वापस सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। बता दें की संसद के लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र को समाप्त होने में अब सिर्फ तीन दिन ही शेष बचे हैं। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि सत्र के आखिरी तीन दिनों में पीएम मोदी सदन में मौजूद रहेंगे।
सदन में अंतिम दिनों में पीएम दे सकते हैं नोटेबंदी पर बयान
- संसद के दोनों सदनों में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा शुरू से गतिरोध बना हुआ है।
- यही नही विपक्ष लगातार ये मांग करता आरहा है की इस मुद्दे पर पीएम मोदी सदन में बयान दें ।
- गौरतलब है की संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने में अब सिर्फ 3 दिन ही शेष है।
- क्योंकी संसद का सत्र 16 दिसंबर तक चलेगा।
- ऐसे में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी तीन दिनों में पीएम मौजूद रहेंगे।
- बता दें कि इन तीन दिनों में कभी भी पीएम नोटेबंदी पर बयान दे सकते हैं।
- सद के दोनों सदनों में बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।
- बता दें की गुरुवार सुबह 9.30 बजे भाजपा ने संसदीय दल की अगली बैठक रखी है।
- बीजेपी के साथ ही कांग्रेस ने भी दोनों सदनों में अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।
- जिसके अंतर्गत बुधवार सुबह 10.30 बजे पार्टी के सांसदों की बैठक होगी,
- यही नही शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें :बलात्कार से हुए बच्चा होगा मुआवज़े का हकदार : दिल्ली हाईकोर्ट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें