[nextpage title=”Pakistani Kawwali” ]
सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के विडियो देखने को मिलते है जिनमें दिखाया गया नजारा काफी अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला होता है। ऐसे में पाकिस्तान की एक कव्वाली जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रखा हुआ है इस समय हज़ारों की संख्या में शेयर की जा रही है.
दरअसल पोस्ट में कुछ पाकिस्तानी लड़के नरेन्द्र मोदी के समर्थन में ‘अरे द्वारपालों’ गानें की तर्ज़ पर एक गाना गा रहे हैं जो वायरल हो गया है. ऐसे में हमनें वीडियो की तफ्तीश की तो कुछ और ही सामने आया.
अगले पेज पर देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”Pakistani Kawwali2″ ]
क्या है वीडियो का सच:
- दरअसल इस वीडियो को ध्यान से देखने पर इसकी सच्चाई सामने आ जाती है
- इसका वीडियो अलग है और ऑडियो अलग
- ऐसे वीडियोज़ तो अलग अलग वीडियो को जोड़ कर बनाया जाता है
- हलांकि गौर से देखने पर आप यह साफ़ साफ़ समझ भी जाएंगे
दरअसल एलियन से लेकर भूत तक के वीडियो लो क्वालिटी में डालकर व्यूज के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड किये जाते हैं। और लोग भारी संख्या में देखते भी हैं, क्योंकि सच हो या झूठ, ऐसे वीडियो मनोरंजक जरूर होते हैं।
यह एक तरह की ट्रिक है जिससे कोई भी किसी को आराम से बेवकूफ बना सकता है। हालाँकि यह वीडियो कहाँ का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है
[/nextpage]