Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काग्रेस पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस को मिला हुआ है बदनाम न होने का वरदान

narendra modi

narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्‍यसभा में हुए अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की। उन्‍होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पिछली बार सत्र हंगामे की वजह से चल नहीं सका था. इसमें कांग्रेस की अहम भूमिका रही।

narendra modi

उन्‍होंने कांग्रेस की तुलना मृत्‍यु से करते हुए कहा कि ‘मृत्‍यु को लेकर अजब तथ्‍य जुड़ी है, कोई भी मौत को दोष नहीं देता है, लोग मौत के कारण को दोषी मानते हैं, कभी-कभी लगता है कि कांग्रेस को भी कुछ ऐसा ही वरदान मिला है, हमेशा कहा जाता है कि विपक्ष पर हमला करो, मैंने कभी नहीं सुना है कि कांग्रेस पर हमला करो.’

उन्‍होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मृत्‍यु को ऐसा वरदान मिला हुआ है कि वह कभी बदनाम नहीं होती कोई कैंसर से मरता है तो आरोप कैंसर पर लगता है, मृत्‍यु पर नहीं। बड़ी आयु में मरे तो कहते हैं कि बड़ी आयु से मरा है.’

उन्‍होंने कहा, ”कभी ये नहीं आता है कि ‘कांग्रेस पर हमला’, हम अगर शरद जी, मायावती जी के खिलाफ कुछ कहें तो आएगा, ‘बसपा पर हमला’, लेकिन कांग्रेस एक ऐसी है कि जब भी हमला हो तो ‘विपक्ष पर हमला’, कांग्रेस को कभी बदनामी नहीं मिलती है।”

प्रधानमंत्री नरेंन्‍द्र मोदी ने अपने भाषण में इदिंरा गांधी को याद करते हुए कहा कि वह कहा करती थीं कि हमेशा दो तरीके के लोग होते हैं, एक वो जो कार्य करते हैं और दूसरे वो जो उसका उसका श्रेय लेते हैं। हर किसी को इनमें से पहले वालों की तरह होने को प्रयास करना चाहिए। उन्‍हानें संसद की कार्यवाही को शांतिपूवर्क बनाये रखने की वजह से राजसभा में बैठे सभी नेताओं की प्रंशसा भी की।

 

Related posts

इमिग्रेशन ऑफिसर ने मणिपुरी लड़की से पूछा- पक्का इंडियन ही हो न?

Kamal Tiwari
9 years ago

j&k : हुर्रियत नेताओं ने पीएम मोदी के घाटी में आगमन पर हड़ताल का किया ऐलान!

Vasundhra
8 years ago

सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से सफाईकर्मी की मौत!

Deepti Chaurasia
8 years ago
Exit mobile version