पूरे भारत वर्ष में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 67वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने भी आज के दिन को ‘सेवा दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय किया है।
सबसे पहले मां से लिया आशीर्वाद :
- पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह सुबह 7 बजे अपनी मां का आशीर्वाद लेने अहमदाबाद पहुंचे।
- अपनी मां से मिलने के दौरान वे एक आम इंसान की तरह बिना किसी सुरक्षा-व्यवस्था के ही पहुंचे थे।
- पीएम ने ट्वीट कर कहा कि मां की ममता और मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होता है।
- उन्होंने अपनी मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और काफी देर तक उनके साथ बैठकर बातचीत भी की।
- आज अहमदाबाद से पीएम मोदी सुबह 11.30 बजे हेलिकॉप्टर से दाहोद जिले के लिमखेडा में रैली के लिए निकलेंगे।
- इसके साथ ही मोदी जी के जन्मदिन की सूरत में जश्न की जोरदार तैयारी है।
यह भी पढ़े : वित्तीय वर्ष 2017 से जीएसटी लागू करना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी !
- आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पोलेन्ड का सबसे बड़े केक का रिकार्ड टूटने वाला है।
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर 9 फीट ऊँचा और 4 हजार किलो पिरामिड का केक बनाया जा रहा है।
- इसके अलावा पीएम मोदी आदिवासी समुदाय के बीच पहुंचकर कई बड़ी योजनाओं का एलान भी करेंगे।
- नवसारी में मोदी जी के जन्मदिन पर कई विश्व रिकॉर्ड भी बनने वाले है।
- नवसारी में भी पीएम मोदी की सामने में 11 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को किट भी बांटी जाएगी।
- सबसे पहले एक हज़ार दिव्यांग एक साथ दीप प्रज्वलित करेंगे।
- उसके बाद करीब 1000 व्हील चेयर्स से एक खास आकार बनाया जाएगा जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा।
यह भी पढ़े : नबील वानी के बाद गुल जुनैद ने रोशन किया कश्मीर का नाम !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें