बैंकों के एनपीए को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार और औद्योगिक संगठनों पर निशाना साधा है. FICCI की AGM में पीएम मोदी ने आज नोटबंदी का जिक्र भी किया.
देश कालेधन से परेशान हो चुका था: पीएम
- देश भ्रष्टाचार से परेशान हो चुका था, देश को बुराईयों से छुटकारा पाना है.
- गरीबों को छोटी-छोटी चीजों को संघर्ष करना पड़ता था, देश का गरीब सिस्टम से लड़ता रहा.
- जनधन योजना से गरीबों के खाते खुलवाए जब गरीबों को बैंक के दरवाजों से लौटा दिया जाता था
- देश की उम्मीदें ऊंचे स्तर पर हैं , नया सिस्टम लोगों की जरुरतों को समझेगा
- हमारी सरकार ने लोगों की जरुरत समझी, पारदर्शी और जवाबदेही व्यवस्था में जुटे
- सिस्टम के साथ गरीब की लड़ाई खत्म की ,लोगों की जिंदगी आसान बनाने पर जोर देना होगा.
- उन्होंने कहा कि देश के गांवों, दूरदराज इलाकों में अलग दुनिया है. मैं गरीबी की दुनिया से निकलकर मैं आया हूं
- गरीब महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाई , 3 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन.
मुद्रा योजना से 10 करोड़ को लोन दिया
- पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना से लघु उद्योग को बल मिला
- सरकार स्टार्ट अप को बढ़ावा देता है
- गरीबों के लिए सस्ते घर बनाए जा रहे
- पिछली सरकार ने उद्योगपतियों को करोड़ों लोन दिया
- बैंक पर दबाव डालकर लोन दिलाए गए
- पिछली सरकार में बैंकिंग सिस्टम की दुर्दशा
- बैंकों पर दबाव बनाकर खास लोगों को लोन
- कौशल विकास योजना से युवाओं को प्रशिक्षित किया’
- युवाओं को रोजगार मुहैया कराना मकसद
- पिछली सरकार ने फैसलों से NPA बढ़ा
- पिछली सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई लूटी
- पिछली सरकार में मौन होकर सब देखते रहे
- जब बैंकों पर दबाव था तो FICCI क्या कर रही थी
बैंकों में लोगों की पूंजी सम्पत्ति सुरक्षित रहेगी
- बैंकों में जमा पैसे पर अफवाह फैलाई जा रही
- देश को पीएम का आश्वासन-बैंकों में पैसा सुरक्षित
- उद्योग जगत की मांग पर GST लाए
- GST जैसी व्यवस्था रातोंरात खड़ी नहीं होती
- लक्ष्य है ज्यादा व्यापारी GST का हिस्सा बने
- GST घटा, रेस्टोरेंट वालों ने फायदा नहीं दिया
- GST का मतलब सिर्फ टैक्स वसूलना नहीं
- सिस्टम को पारदर्शी बनाना हमारा लक्ष्य
- ज्यादा से ज्यादा व्यापारी नई व्यवस्था से जुड़े
- FICCI की भी भूमिका महत्वपूर्ण
- लोगों को जागरुक करे FICCI
- ‘छोटे कारोबारियों को FICCI सकारात्मक कदम उठाए
- FRDI पर झूठी खबरें चलाई जा रही
- मध्यम वर्ग की दिक्कतों को हमने समझा
- कानून बनाकर बिल्डरों की मनमानी रोकी
ओडिशा : 9 लाख रूपये के ईनामधारी नक्सली जोड़े ने किया आत्मसमर्पण!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें