हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव मौजूदा समय में देश की दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के लिए रसूख का विषय बन गया था, भारतीय जनता पार्टी जहाँ सूबे में लगातार 22 सालों के अपने रिकॉर्ड को बरक़रार रखने की कोशिश में हैं, वहीँ बीजेपी ने दोनों राज्यों में बहुमत प्राप्त किया. हिमाचल जहाँ कांग्रेस के हाथों से गया वहीँ गुजरात बचाने में बीजेपी सफल रही. इसके बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हार को लेकर लगातार सवाल उठने लगे हैं. खबरे थी कि नतीजे आने के बाद राहुल अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने चले गए थे. जिसको लेकर भाजपा ने राहुल गांधी के फिल्म देखने जाने को लेकर जामकर निशान साधा था और अब इसी कर्म में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल (naresh agrawal) ने भाजपा पर हमला बोलते हुए सुहागरात का जिक्र किया है.
नरेश अग्रवाल ने BJP पर बोला हमला:
- आपको बता दें कि गुजरात और हिमांचल चुनाव के नतीजे आने के बाद मीडिया में यह खबर आई थी कि राहुल गांधी अपने दोस्तों के साथ स्टार वॉर्स फिल्म देखने गए थे.
- इसके बाद भाजपा ने राहुल पर निशाना साधते हुए उनकी राजनीति पर सवाल खड़ा किया है.
- इसी कर्म में नरेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सोच इतनी संकुचित क्यों हैं, आखिर क्यों ये लोग किसी की व्यक्तिगत जिंदगी में दखल दे रहे हैं.
- नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई उस दिन सुहाग रात मना रहा है, तो ये लोग कहेंगे कि ये सुहागरात क्यों मना रहा है.
राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर बोला था हमला (naresh agrawal):
- कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया था.
- संसद सत्र में शामिल होने जा रहे राहुल गाँधी ने बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था.
- उन्होंने (naresh agrawal) कहा कि लोगों ने कहा कांग्रेस लड़ नहीं सकती’ है, लेकिन बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा.
- नरेश अग्रवाल कहा कि कांग्रेस के सवालों का बीजेपी ने जवाब नहीं दिया.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी की मार्केटिंग अच्छी है.
- 3 महीने में गुजरात ने बहुत सिखाया कि गुस्से को प्यार से टक्कर दे सकते हैं.
- उन्होंने कहा कि गुजरात ने मोदी को मैसेज दिया है.
- राहुल गाँधी ने कहा कि लोगों का क्रोध सामने आया.